
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र विकासखंड दुध्दी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडीह अंतर्गत नालियों में जगह-जगह कचरा भर जाने के कारण जाम हो गई है जिससे रहवासियों के घरों में नाली का गंदा पानी घुसने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज बजबजाती नालियों के समक्ष आक्रोश व्यक्त किया पंचायत के निवासी खुर्शीद अहमद में कहां की ग्राम प्रधान से बार-बार कहने के बाद भी इन नालियों की साफ-सफाई बीते 5 वर्ष हो जाने के बाद भी नहीं कराया जा सका जिससे आजिज आकर बीते मंगलवार को लगने वाले तहसील दिवस दुध्दी पर संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सुहेल खान ने कहा कि उक्त नालियों की साफ-सफाई पंचायत स्तर पर नहीं कराने के कारण नालियों का पानी लोगों के घरों में ही रुक जा रहा है जिससे उठ रही दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है साथ ही साथ नालियों से निकलने वाले बदबू से कभी भी बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने सेल फोन पर बताया कि सफाई कर्मियों को जाम हुई नालियों के बारे में अवगत करा दिया गया है खंड विकास अधिकारी के आदेश मिलते ही सफाई कर्मी जाम पड़ी नालियों को साफ करेंगे आक्रोश व्यक्त करने वालों में सुलेमान शमशेर लव कुश चंद्रवंशी शोएब अहमद श्रवण कुमार एजाज सहित दर्जनों लोग थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal