
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की जंहा पर जिला मुख्यालय आगर में पहली बार 2 मार्च सोमवार को थाना परेड ग्राउंड पर सुबह 11 बजे 686 करोड़ के विकास कार्यो का भुमिपूजन एंव 179 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण करने के साथ ही जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तृतीय चरण में 2 लाख रुपये की राशि तक के किसानों को सम्मान पत्र वितरित करने के लिये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पधारे थे। जिनका स्वागत सुसनेर विधानसभा की ओर से जन जन के लाडले विधायक सुसनेर राणा विक्रम सिंह (गुड्डू भैय्या) ने मां बंगलामुखी की तस्वीर भेट कर किया।
हम आपको बता दे कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्वागत के अवसर पर सुसनेर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शेख रहमत उल्ला बाबु भाई एंव अनेक साथी मोजुद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal