
ओबरा(सतीश चौबे)
आगामी होली के त्योहार के मद्देनजर शांति पूर्ण बनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक का ओबरा थाना परिसर में आयोजन किया गया।इस मौके पर क्षेत्रधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा ने सभी से आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि त्यौहार आपसी भाईचारे का प्रतीक होता है, ऐसे में त्यौहारों में किसी प्रकार का खलल न हो इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए।उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि कोई भी असामाजिक तत्व उत्पात मचाने की कोशिश करे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे समय रहते समस्या से निजात मिल सके।इस दौरान उन्होंने नगर में होलिका दहन के बारे में विस्तार से जानकारी ली।लोगों ने बारी-बारी से अपने यहां जलाई जाने वाली होलिका के बारे में विस्तार से बताया।इसके अलावा तमाम मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।ओबरा प्रभारी निरीक्षक शैलेश राय ने कहा कि त्यौहार में अराजकता फैलाने व शराब पीकर अफवाह फैलाने वालों की खैर नही होगी, जगह-जगह शान्ति व्यवस्था हेतू पुलिस की ड्यूटी लगाई जा रही है।सभी से भाईचारा प्रेम सौहार्द से त्योहार मनाने का अपील की।बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी, व्यापार मंडल संरक्षक आलोक भाटिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव, संतोष राय, रामकीर्ति सिंह, नंदलाल पांडेय, सुधा देवी, बृजेश पांडेय, रविन्द्र गर्ग, नीरज भाटिया, जयशंकर भारद्वाज, वीरेंद्र मित्तल, संजय सिंह चंदेल, संजय सिंह, विपुल शुक्ला, श्याम जी मिश्रा, तुलसी गुप्ता, चौकी इंचार्ज कृष्ण अवतार सिंह, एसआई मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal