
सोमवार 2 मार्च 2020
(संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता)
जेपी चुर्क इंडस्ट्रियल कांप्लेक्स चुर्क में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (नेशनल सेफ्टी डे) भारत में हर साल की तरह इस साल भी 2 मार्च के दिन सोमवार को49वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं संविदा श्रमिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई गई इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य हमारे जीवन के विभिन्न समयों में जागरूकता न होने या ध्यान न देने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है. पहले से मनाए जाने वाले नेशनल सेफ्टी डे को अब नेशनल सेफ्टी सप्ताह के रूप में मनाया जाने लगा है कंपनी में कार्यरत संविदा श्रमिकों कर्मचारियों एवं श्रमिकों मैं सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कंपनी के महाप्रबंधक (कार्मिकएवं प्रशासन) सुधीर मिश्रा के मार्गदर्शन में कंपनी के कार्यरत फायर एवं सेफ्टी अधिकारी शशिकांत यादव के कुशल नेतृत्व में इस सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के तरीको से लोगों को अवगत कराया जाता है. इस पूरे सप्ताह में की जाने वाली प्रत्येक गतिविधी का एक मात्र उद्देश्य लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक कर उन्हे सुरक्षा के विभिन्न तरीको से अवगत करना होता है. इस दौरान कम्पनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मुकेश गर्ग ने हेलमेट के महत्व के बारे में समझाया एवं लोगों को सुरक्षा प्रदान करने वाला साधन पहनने की सलाह दी शुभारम्भ समारोह के अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीक) श्री आर एन यादव ने कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए कार्य करने की सलाह दी
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस यह दिवस देश के सिक्यूरिटी विभाग एवं सेफ्टी को जाता है इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षा के साथ-साथ विभिन्न स्वास्थ्य और पर्यावरण संबंधित आंदोलनो के प्रति जागरूक करना है.
इसे मनाने का एक अन्य उद्देश्य विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना भी है.
विभिन्न सुरक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण संबंधित गतिविधियों में विभिन्न व्यवसाय मालिको द्वारा अपने कर्मचारियों को जोड़कर सहभागी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना इस अभियान के माध्यम से जरूरत आधारित गतिविधियों, कानूनी आवश्यकताओ के साथ आत्म-निरीक्षण और आधिकारिक स्वास्थ्य सुरक्षा और पर्यावरण संबंधित गतिविधियों को वर्क प्लेस पर बढ़ावा देना.
मालिको और कर्मचारियों को उनकी कानूनी ज़िम्मेदारी याद दिलाकर वर्क प्लेस पर सुरक्षा को बढ़ावा देना.
वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ऐतिहात बरतने वाली प्रवृत्ति के साथ सुरक्षा को बढ़ावा देना.
इस पूरे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों जैसे वाद-विवाद प्रतियोगिता, सेमिनार, सुरक्षा संदेशो के पोस्टर, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता, सुरक्षा पुरुस्कार वितरण, बैनर प्रदर्शनी, विभिन्न नाटक गीत तथा खेल प्रतियोगिता, विभिन्न कार्यशालाए और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के मुद्दो पर जागरूक किया जाता है.
इसके अलावा विभिन्न औद्योगिक कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के मुद्दे पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि वे अपनी ज़िम्मेदारी अच्छे से समझ सकें. इस प्रशिक्षण में उन्हे विभिन्न मशीनों, रसायनिक और विद्युत जोखिमो से निपटने और विभिन्न सुरक्षा उपकरणो
जैसे अग्निशामक, प्राथमिक चिकित्सा आदि का ज्ञान दिया जाता है. इस प्रकार इन कार्यक्रमों का संपूर्ण उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देना ही होता है इस दौरान बी डी शुक्ला ,पी के सिंह, बी एस यादव, मनोज अग्रवाल, आई पी श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र, संजय सरन, नीरज गौड़, आर पी यादव, आदि अधिकारी एवं फायर एवं सेफ्टी विभाग से कल्याण देव, शशी शेखर, मनोरंजन श्रीवास्तव,एवं श्याम दुलारे उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन फायर एवं सेफ्टी अधिकारी शशीकांत यादव किया गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal