
सोनभद्र। शनिवार को जिले के बिल्ली-मारकुण्डी क्षेत्र में खनन पट्टा धारक सुरेश केसरी पुत्र ओम प्रकाश केसरी के खनन पट्टा पर हुई दुर्घटना का स्थलीय निरीक्षण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रभारी मंत्री जनपद सोनभद्र डा0 सतीश चन्द्र द्विवदी ने किया। उन्होने खनन क्षेत्र में हुई दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहॉ कि दुर्घटना के सभी पहलुओं की जॉच करायी जायेगी और जिम्मेदारों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहॉ कि दुर्घटना किन करणों से हुई है और उसके लिए कौन जिम्मेदार है। सभी पहलुओं की गम्भीरता से जॉच करायी जायेगी और दोषियों को बक्शा नही जायेगा। दुर्घटना में मरने वाले सभी पॉच श्रमिकों के परिजनों को मा0 मुख्यमंत्री जी तरफ से रूपये 04-04 लाख यानी रूपये 20 लाख और दो घायलो को मुफ्त इलाज के साथ ही रूपये 50-50 हजार की आर्थिक सहायता मा0 मुख्यमंत्री की तरफ से दी जा रही है। मृतको के परिवारों व घायलों के हितों के प्रति प्रदेश की लोकप्रिय सरकार संजीदा है, सभी का प्रदेश सरकार मद्द करने के लिए तत्पर है।इस मौके पर मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रभारी मंत्री जनपद सोनभद्र डा0 सतीश चन्द्र द्विवदी, के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल, मा0 सांसद पकौडी लाल कोल, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, मा0 विधायक घोरावल डा0 अनिल मौर्य, भाजपा के काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष श्री रमेश मिश्रा, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अशोक मिश्रा, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक अशीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, उपजिलाधिकारी श्री यमुनाधर चौहान, श्री धर्मवीर तिवारी, गोविन्द यादव, अजीत रावत, प्रवीण सिंह, मोहन कुशवाहा, सहित भाजपा के पदाधिकारीगणों के साथ अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal