
सोनभद्र। 28 फरवरी 2020। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत श्रम विभाग में पंजिकृत 591 श्रमिकों की पुत्रियों के लिये मण्डल स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 29 फरवरी को डायट मैदान राबर्ट्सगंज सोनभद्र में किया गया है।उक्त आशय की जानकारी देते हुये अपर श्रम आयुक्त मिर्जापुर क्षेत्र,पिपरी, सोनभद्र सरजू राम ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत श्रम विभाग में पंजीकृत भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारों की पुत्रियों की सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 591 जोड़ों का मंडल स्तरीय वैवाहिक कार्यक्रम डायट मैदान, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में दिनांक 29.02.2020 को सम्पन्न कराया जाना है जिसमें वर, कन्या, उनके परिजनों, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री , अन्य मंत्रीगण, सांसद एवं विधायक गण, मंडलीय एवं जनपदीय अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य अतिथियों सहित लगभग 8000 अतिथियों की उपस्थिति की सम्भावना है।उन्होंने बताया कि पंजीकृत निर्माण/मनरेगा श्रमिक जिनके द्वारा कम से कम 100 दिन पूर्व श्रम विभाग में पंजीयन कराया है वे इस कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक अपनी दो पुत्रियों की सीमा तक अनुदान हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में पंजीकृत निर्माण के द्वारा अपनी पुत्री का विवाह करने पर रू 55000 की सहायता, अन्तर्जातीय विवाह करने पर रू 61000 की सहायता तथा सामूहिक विवाह के माध्यम से अपनी पुत्री का विवाह कराने पर रू 65000 की सहायता और वर तथा कन्या की वैवाहिक वस्त्र क्रय करने के लिए रू 10000 की सहायता प्रदान किये जाने का प्रावधान किया गया है। दिनांक 29.02.2020 को डायट मैदान में आयोजित होने वाला सामूहिक विवाह कार्यक्रम मंडल स्तरीय सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम है जिसमें कुल 591 जोड़ों का सामूहिक विवाह एवं निकाह विहित रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा। इस कार्यक्रम में सोनभद्र के 283 जोड़ों, मिर्जापुर के 234 जोड़ों तथा भदोही जनपद के 70 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा। कार्यक्रम टेंट, पाण्डाल, स्टेज, वैवाहिक संस्कार, भोजन आदि का समस्त व्यय उ0 प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से श्रम विभाग के द्वारा वहन किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री स्वामी प्रसाद मौर्य मा0 मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग रहेंगे। इसके अलावा मनोहर लाल पंथ मा0 श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री, सतीश चन्द्र द्विवेदी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा एवं मा0 प्रभारी मंत्री सोनभद्र, सुनील भराला, अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद उ0 प्र0, एवं विन्ध्याचल मंडल के सांसदगणों, विधायकगणों, उच्चाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधियों तथा अतिथिगणों की गरिमामयी उपस्थिति में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पादित किया जायेगा और नव-विवाहित दम्पत्तियों को शुभाशीष प्रदान किया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal