सिंगरौली-पत्रकार कार्यकर्ता संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय अधिवेशन में मुख्य
अतिथि के रुप में

एस0 के0 गौतम को सम्मानित करते सांसद अजय प्रताप सिंह। साथ में विधायक सुभाष वर्मा।
बैढ़न(सिंगरौली) में शिरकत करने आए सांसद राज्यसभा व महामंत्री म.प्र.भाजपा अजय
प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री समिति रेलवे बोर्ड के सदस्य एवं
उच्च शिक्षा एवं विकास समिति के अध्यक्ष एस.के.गौतम को समाज सेवा एवं विकास
कार्यो में इनके योगदान के लिए शाल,स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर
सम्मानित किया। अपने सम्मान पर श्री गौतम ने पत्रकार संघ का आभार प्रकट करते
हुए कहा कि आपने सासंद द्वारा सम्मानित कराकर मुझे गौरवान्वित किया है। इसके
लिए मै आपका तथा सांसद जी का तहेदिल से आभार प्रकट करता हूं। उन्होने पत्रकार
बन्धुओ से अनुरोध किया कि सांसद द्वारा दिए उदबोधन के क्रम में महिला
पत्रकारो की पत्रकारिता में भूमिका बढ़ाये। श्री गौतम ने सिंगरौली जिले में
कृषि विज्ञान केन्द्र तथा जवाहर नवोदय विद्यालय खुलवाने तथा माड़ा की गुफाओं
को इको टूरिज्म के रुप में विकसित करवाने के अलावा रेलवे की विकास परक योजनाओं
रेल लाइनों का दोहरीकरण,विद्युतीकरण में विशेष भूमिका निभाई है। तथा सिंगरौली
जिले में मेडिकल व माईनिंग कॉलेज खोले जाने हेतु निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
…
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal