आगर में 2 मार्च को 615 करोड़ की जल समुह प्रदाय योजना एंव किसान कर्ज माफी प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में म.प्र. के यशस्वी सीएम कमलनाथ एंव नगरीय विकास एंव आवास मंत्री जयवर्धन सिंह के पधारने पर सुसनेर के विधायक राणा विक्रम सिंह ने किया आत्मीय अभिनंदन
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की जंहा पर पुरानी कृषि उपज मंडी आगर में दिनांक 2 मार्च 2020 को दोपहर 12 बजे मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री कमलनाथ तथा नगरीय विकास एंव आवास मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह द्वारा 615 करोड़ की जल समुह प्रदाय योजना का भुमिपूजन एंव जय किसान ऋण फसल माफी योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत किसान भाइयों को 2 लाख रुपये तक की राशि के प्रमाणपत्र वितरित करेंगे।
हम आपको बता दे कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ बाबा बैजनाथ की धरती पर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आगर मालवा में पधार रहे है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये पधार रहे मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ एंव प्रभारी मंत्री का सुसनेर विधानसभा के जनजन के लाडले विधायक राणा विक्रम सिंह (गुड्डू भैय्या) ने शोसल मीडिया के माध्यम से आत्मीय अभिनंदन किया है। साथ ही इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में जिले के किसान भाइयों एंव आम नागरिकों को उपस्थित रहने के लिये भी राणा विक्रम सिंह विधायक महोदय द्वारा भी आग्रह किया गया है।