
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर सुसनेर के शासकीय अस्पताल में 25 फरवरी मंगलवार को क्षेत्र के जन जन के लाडले विधायक राणा विक्रम सिंह (गुड्डू भैय्या) एंव एसडीएम मनीष जैन के द्वारा रोगी कल्याण समिति की बैठक ली गई।
हम आपको बता दे कि बैठक में जिला मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. डी. एस. परमार , बीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह राठौर, मेडिलक ऑफिसर डॉ. अखिलेश बागी की मोजुदगी में कई महत्वपुर्ण मांग जैसे अस्पताल हेतु शासकीय स्कूल की भूमि का अस्पताल में विलय के लिये मांग का प्रस्ताव, अस्पताल को सिविल में उन्नयन कर , नवनिर्माण दुकान कर से रोगी कल्याण समिति की आय बढ़ाकर एक एमबीबीएस डॉक्टर रखने का प्रस्ताव, ओपीडी शुल्क रसीद को डिजिटल करने, दुकानों की अनुबंधित समस्याओं का निवारण एंव जल सम्बन्धी व अस्पताल की अन्य समस्या के संबंध में चर्चा की गई। तथा बैठक में रोगी कल्याण समिति के सदस्यगण व अस्पताल के कर्मचारी गण एंव दुकानदार भी मोजुद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal