सोनभद्र/दिनांक 25 फरवरी ,2020।जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देश के अनुपालन में आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए 25 फरवरी, 2020 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रषासन विभाग की टीम द्वारा राबर्ट्सगंज बाजार स्थित खाद्य विक्रय प्रतिष्ठान मे0 कृष्णा डेयरी पता-पन्नूगंज रोड राबट्सगंज, पो0 व थाना-राबर्ट्सगंज, जनपद-सोनभद्र खाद्य कारोबारकर्ता संजय कुमार सिंह से दूध का नमूना संग्रहित किया गया। पन्नूगंज रोड राबर्ट्सगंज, पो0 व था0-राबर्ट्सगंज, सोनभद्र स्थित खाद्य कारोबारकर्ता हरीबंस प्रसाद से दूध का नमूना संग्रहित किया गया। सभी संग्रहित नमूनों को खाद्य विष्लेषक प्रयोगषाला को भेजा जा रहा है। खाद्य विष्लेषक की रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार आवष्यक अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। जॉच टीम द्वारा मे0 शिवम् डेयरी तथा मे0 बी0एन0 इण्टर प्राइजेज स्थित राबर्ट्सगंज बाजार, सोनभद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठन में साफ-सफाई न होने पर सुधार नोटिस जारी किया गया। टीम में अभिहित अधिकारी, जनपद-सोनभद्र, सुशील कुमार सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी,सोनभद्र, प्रमोद कुमार सोनकर शामिल थें। आम जनमानस को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए लगातार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal