
रेणुकूट/सोनभद्र-: जनपद में बिते 13 फरवरी को हुए ओबारा विधायक द्वारा फेसबुक पर अभद्र टिप्पाणी के मामला जोरों के साथ लोगों के जुबां पर सुनने को आ रहा है जिसका आम नागरिकों से लेकर विपक्षी पार्टियों ने भी इसकी निंदा की है। वही पत्रकारो का एक समूह ने पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव से पिपरी थाने पर मुलाकात कर उन्हे उक्त प्रकरण से अवगत कराया। पत्रकार किशन पाण्डेय एवं ऋषि झां ने पुलिस अधीक्षक को लिखित पत्रक देकर उचित एवं निष्पक्ष कार्यवाही के साथ जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिस पर उन्होने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। इस अवसर पर रामाश्रय राय, प्रमोद कुमार, अखिलेश मिश्रा, शेखजलालुद्दीन, कृष्णा उपाध्याय, अवधेश शुक्ला, मस्तराम मिश्रा, प्रवीन पटेल, जीके मदान, अशोक सिंह, राकेश ओझा, मनोज वर्मा, ह्दयेन्द्र लाल श्रीवास्तव समेत बडी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal