कोन/सोनभद्र- थाना परिसर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने की।बैठक में महाशिवरात्रि के दिन भूतेश्वर दरबार व राम मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले शिव बारात व मेला में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर चर्चा की गई तथा रोरवा,खेमपुर व कोन शिव मंदिर परमहाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाला मेला के दौरान होने वाले असुविधाओ पर चर्चा की गई, साथ ही उसके निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।वही ग्राम पंचायत द्वारा मंदिर पर साफ सफाई व अन्य समस्याओं के भी समाधान का आश्वासन दिया गया।प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से महाशिवरात्रि पर्व को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने के लिए अपील की। प्रबुद्ध जनों ने भी अपने अपने वक्तव्य को थाना प्रभारी के समक्ष रखा।इस मौके पर प्रधान अवधेश राय, सिकन्दर प्रसाद,अक्षेवर सिंह,इबरार अली,विश्वनाथ आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal