
फेसबुक पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर बीजेपी विधायक के लिये अशोभनीय
– ओबरा विधायक के व्दारा दिए धमकी से कलाकरों सहित जनता में आक्रोश
– सरकार और जनता के बीच में जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनके जरिए ही क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी सरकार को होती है
रेणुकूट-: सरकार और जनता के बीच में जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनके जरिए ही क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी सरकार को प्राप्त होती है। विकास की तमाम योजनाएं भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पहल पर क्रियान्वित होती है। लेकिन जब जनता के नुमाइंदे ही समस्याओं को सुनने समझने की बजाय लोगों से अपशब्दों का प्रयोग कर जिम्मेदारी से भागने लगे तो ऐसे में स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। दरअसल सोशल मीडिया पर अपने बिगड़े बोल के चलते ओबरा विधानसभा के विधायक संजीव गौड़ लोगों के निशाने पर आ गए हैं। फेसबुक पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर अब चारों ओर अपनी और सरकार की किरकिरी करवा रहे हैं। उनके जवाब पर लोगों में जबरदस्त आक्रोश भी जगह-जगह देखा जा रहां है। बता दूं कि यह मामला 13 फरवरी का है जो फेसबुक पर रेणुकूट निवासी समाजसेवी ऋषि झा ने मुर्धवा से लेकर पिपरी तक सड़क पूरी तरह जर्जर व टूट चुका है। जिसको लेकर पोस्ट साझा किया था। जिस पर खूब प्रतिक्रियाएं भी होने लगी। उसी दौरान रेणुकूट के स्थानिय पत्रकार किशन पांडेय ने मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकर्ताओं व्दारा न कर रहे कार्यो की निंदा करते हुए ओबरा विधायक के कार्यों को भी आकर्षित कराया। यह कमेंट क्षेत्रीय विधायक संजीव गौड़ को इस कदर नागवार गुजरा कि उन्होंने भाषा की मर्यादा और अपने पद की गरिमा को तोड़ते हुए अपशब्दों का प्रयोग कर हद में रहने की चेतावनी दे डाली। पहले तो जवाब देते हुए कहा कि पुरानी सरकारों का पाप धुल रहा हूं, फिर कहां उपचुनाव नगर पंचायत में 51मत मिले फिर किस हैसियत से कार्यो कि आशा करते हो। अंत में उन्होंने अपना आपा खोते हुए पत्रकार पर निजी प्रहार करते हुए खुलेआम फेसबुक पर धमकी दे डाली। वही स्थानिय पत्रकार ने कहां कि खुलेआम इस धमकी से मैं भयभीत हो चुका हूं अगर मेरे उपर कोई प्रहार होता है तो सारी जिम्मेदारी ओबरा विधायक संजीव गौड़ की होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal