समर जायसवाल –
पूर्व एमएलसी विनीत सिंह ने किया कनहर सिंचाई परियोजना का जायजा।
बांध की उपयोगिता और होने वाले लाभ की सिंचाई विभाग अधिकारियों से ली जानकारी।
दुद्धी।पूर्व एमएलसी विनीत सिंह ने आज दोपहर अमवार स्थित निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना पहुँचे।बांध के समीप पहुँच कर उन्होंने बांध की उपयोगिता और इससे क्षेत्रवासियों को होने वाले लाभ के बारे में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।एसडीओ संजय गुप्ता और अवर अभियंता डीके कौशिक ने उन्हें बांध के उपयोगिता समझाते हुए कहा कि इस परियोजना से 108 गांवों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराया जाएगा जिससे यहां के किसानों को उन्नत खेती करने में सहूलियत मिलेगी।यहां की भूमि उपजाऊ हो जाएगी। बांध के बनने से यहां का जल स्तर बढ़ेगा और पीने की पानी की समस्या खत्म हो जाएगी।सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में श्री सिंह ने बताया कि 2010 में जब वे एमएलसी से तो प्रश्नकाल में बन्द पड़े इस परियोजना को शुरू कराये जाने की मांग को लेकर इस मुद्दे को सदन में उठाया था।इस परियोजना से शुरुवाती जुड़ाव होने के कारण आज इसका अवलोकन किया गया।वास्तव में यह परियोजना यहां के लोगों के लिए वरदान साबित होगी।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि इसकी निर्माण कार्य की गुणवत्ता का बराबर ख़याल रखे जिससे यह काफी लंबे समय तक इसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल सके।इस मौके पर भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह , डॉ गौरव सिंह ,राफ़े खान , घोरावल के ब्लॉक प्रमुख मधुसूदन सिंह के साथ उनके समर्थक मौजूद रहें।
कैप्शन: अमवार में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कनहर बांध के बारे में जानकारी लेते पूर्व एमएलसी विनीत सिंह।