
0 अपोलो सहित जिले के विशेष चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं
रायपुर से राजेन्द्र जायसवाल की रिपोर्ट
कोरबा।कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. कृष्णालाल जायसवाल (गुरुजी) की 10वीं पुण्य तिथि पर पुण्य स्मृति में वृहद हेल्थ कैम्प का आयोजन 16 फरवरी, रविवार को किया जा रहा है। कृष्णा गुरूजी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस हेल्थ कैम्प में अपोलो हास्पिटल बिलासपुर एवं जिला स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक और स्टाफ अपनी सेवाएं देंगे। प्रात: 11 बजे से यह हेल्थ कैम्प सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड क्र. 4 दुरपा रोड ईदगाह के पास प्रारंभ होगा। वार्ड 4 के पार्षद एवं स्व. जायसवाल के पुत्र सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि इस शिविर में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीबी बोर्डे के मार्गदर्शन में अपोलो अस्पताल बिलासपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अक्षय नायडू व उनकी नर्सिंग टीम, डॉ. अनुज कुमार कार्डियोथोरोसिक सर्जन, डॉ. अनिल यादव, कोरबा जिले से अस्थि रोग विशेष डॉ. डीके श्रीवास्तव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके अग्रवाल, एमडी डॉ. मनीष पाठक, एमडी पैथोलाजिस्ट डॉ. जयपाल सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. उदयकांत, डॉ. यूएस जायसवाल, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रिंस जैन व उनकी टीम के द्वारा विभिन्न रोगों के संबंध में उपचार, परामर्श दिया जाएगा। पीयूष थवाईत इस पूरे आयोजन में सहयोग करेंगे। कृष्णा गुरुजी फाउंडेशन ने वार्ड सहित नगरजनों से इस शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal