
राजेन्द्र जायसवाल की रिपोर्ट
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सांसद निवास में प्रतियोगिताओं का जमकर उठाया लुत्फ
छत्तीसगढ़।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के निवास पर विभिन्न आयोजन किए गए। महिलाओं के लिए आयोजित इन स्पर्धाओं में सबने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिताओं में सर्वाधित लुत्फ कुर्सी दौड़ में लोगों ने उठाया। कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक महिला अधिकारियों एवं कांग्रेस नेत्रियों ने कुर्सी की दौड़ लगाई तो सांसद भी इस दौड़ में शामिल हुईं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि महिलाओं ने आज हर क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल किया है। वे अपने आप को सिद्ध करने की दौड़ में कहीं भी पीछे नहीं है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहा कि सांसद निवास में इस तरह का आयोजन बहुत ही उत्कृष्ट रहा और सबने छोटे-बड़े का भेद मिटाकर एक साथ खेलों का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि महिलाएं कभी भी अपने आप को किसी से भी कमतर न समझें। महिलाएं आज कमजोर नहीं है बल्कि बराबरी करने का हौसला भी रखतीं है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal