
जुगैल /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)
जुगैल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अगोरी खास के टोला चौरा में सोमवार देर रात एक कुएं को विस्फोटकों से उड़ा दिया गया।विस्फोट होने से कुएं का कोर वाल पूरी तरह ढह कर पानी में चला गया। साथ ही पम्प के इंजन का सेक्सन भी पानी में चला गया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। उक्त कुआं चौरा के सोमारू यादव का है। सोमारू ने जुगैल थाने में मामले की सूचना दी है। इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात में नीलगाय से खेतों के बचाव के लिए सोमारू अपने खेत में बनाए गए मचान पर सो रहे थे। रात में 12.30 बजे उन्हें तेज धमाके की आवाज आई। जब वे घर के बगल में स्थित कुएं पर पहुंचे तो कुएं का कोर वाल पूरी तरह ढह गया था।लिखित तहरीर में बताया कि उन्होंने गांव के ही दो व्यक्तियों को अरहर के खेत में भागते देखा। उसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब तक गांव वाले जुटते तब तक आरोपित व्यक्ति मौके से फरार हो चुके थे। सोमारू ने अपनी तहरीर में दो लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत की है। बताया कि पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है।
बताया कि कुएं के ढहने से उन्हें पानी की समस्या पैदा हो गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal