सड़क हादसा बचा

गुरमा सोनभद्र ।चोपन थाना क्षेत्र के मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन गैस गोदाम के समीप मंगलवार 10 बजे के लगभग गया बिहार से शक्तिनगर तेज रफ्तार से जा रही कार सड़क के किनारे लगा साईन बोर्ड तोड़ते हुए एक अधेड़ व्यक्ति को धक्का मार‌ कर सड़क के पुरब पटरी के किनारे खड़ी हो गई।संयोग अच्छा था कि बोर्ड के समीप 11हजार विद्युत पोल सुरक्षित बच गया जिससे बड़ी हादसा होते बच गया वाहन में सवार एक ही परिवार के तीन लोग सुरक्षित बच गए ।
मौके पर पहुंची पुलिस घायल बिहारी 65 वर्ष पुत्र स्व रामस्वरूप निवासी सलखन को जिला अस्पताल भेज दिया।

Translate »