
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया  पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर संत शिरोमणी रविदास जी महाराज के जन्म जयंती के पावन अवसर पर सुसनेर में 9 फरवरी रविवार को 12 बजे रविदास साहब के अनुयायियों द्वारा नरबदिया नाला जामा मस्जिद के पास सुर्यवंशी रैदास मंदिर से एक पिकप वाहन पर बाबा के भजनों के साथ तस्वीर लगाकर चल समारोह की शुरुवात की गई।
हम आपको बता दे कि यह चल समारोह नगर के प्रमुख पुराना बस स्टैंड, पांच पुलिया, सांई चौराहा, नयाबस स्टैंड से होता हुआ कोर्ट के सामने पहुंचा।जिसका समापन अंबेडकर पार्क में 2 बजे हुआ।इस दौरान चल समारोह में रविदास साहब के समस्त अनुयायी शामिल थे।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					