ऽ स्वराज अभियान नेता दिनकर कपूर की शिकायत पर दर्ज केस पर हुई कार्यवाही
म्योरपुर, सोनभद्र, 9 फरवरी 2020, बेलहत्थी गांव के रजनी टोला में विगत दिसम्बर माह में हुई लगातार मौतों के मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केस संख्या 2578/24/69/2020 दर्ज कर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव से कार्यवाही के लिए कहा है। अपने आदेश में मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव को 14 मार्च तक कार्यवाही करने को कहा है और कार्यवाही न होने पर मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की धारा 13 के तहत आयोग के सम्मुख व्यक्तिगत तौर हाजिर होने को कहा है। मानवाधिकार आयोग ने यह कार्यवाही स्वराज अभियान के नेता दिनकर कपूर के पत्रक पर की। आज आए एसएमएस में मानवाधिकार आयोग ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि दिनकर कपूर ने अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर बताया था कि दूषित पेयजल व आवागमन हेतु सडक न होने के कारण एनिमिया, मलेरिया, टाइफायड, हैजा जैसी बीमारियों से विगत दिसम्बर माह में सोलह लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में ज्यादातर अनुसूचित जाति व जनजाति के है। यह संविधान में प्रदत्त मूल अधिकार जीने के अधिकार का उल्लंधन है।
पत्र में मृतकों के नामों का उल्लेख करते हुए बताया गया था कि गांव में महिलाओं और बच्चों समेत सोलह लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है। इन मौतों पर पत्र लिखने के बाद जिलाधिकारी के निर्देष पर गांव में गई मेडिकल टीम ने भी माना कि यह मौतें खून की कमी और दूषित पेयजल के कारण हुई है। डाक्टरों की लिखित रिपोर्ट और मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायत में ग्राम विकास विभाग की रिपोर्ट पर सीडीओ ने स्वीकार किया है कि इस गांव में जाने के लिए सडक तक नहीं है। इसलिए यहां इलाज करना बेहद कठिन है। लोगों को खटिया पर लादकर इलाज के लिए दस किलोमीटर दूर रेनूकूट लाना पडता है। अधोहस्ताक्षरी द्वारा लगातार पिछले दस वर्षो से इस गांव में शुद्ध पेयजल, सड़क निर्माण व विकास के लिए शासन-प्रशासन को अवगत कराया जाता। बावजूद इसके अभी तक वहां सड़क नहीं बनी और लोग बेमौत मरने के लिए मजबूर है। सड़क न बनने से वहां पेयजल की व्यवस्था नहीं है इसलिए लोग रिहन्द बांध के जहरीले पानी को पीने के लिए अभिशप्त है। इस मामले को संज्ञान में लेकर मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव को तत्काल कार्यवाही के लिए कहा है।
दिनकर कपूर
स्वराज अभियान, उ0 प्र0।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal