(रामजियावन गुप्ता)—- एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में सौहार्दपूर्ण वातावरण में ग्राम विकास सलाहकार समिति की तीन दिवसीय बैठक सम्पन्न।बीजपुर (सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के सीएसआर विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार की सायं परियोजना के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार कक्ष में ग्राम विकास सलाहकार समिति की तीन दिवसीय बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न की गई । बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति ने अपने सम्बोधन में परियोजना के सीएसआर विभाग द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत किए जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि परियोजना के समीपवर्ती ग्रामों के विकास के लिए परियोजना प्रबंधन सदैव से प्रयासरत रहा है और आगामी दिनों में भी रहेगा । उन्होने कहा कि यहाँ के किसान नई तकनीकी को अपनाकर बहुत कुछ कर सकते हैं वशर्ते उनमें कार्य करने का जज़्बा हो । उन्होने किसानों से हरित क्रान्ति लाने का भी अनुरोध किया तथा ग्राम प्रधानों एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत करते हुए श्री मूर्ति ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सूचीबद्ध करके उनके सुझावों को कार्यरूप में परिणित किया जाएगा । इसके पूर्व कार्यक्रम प्रथम दिन के शुरुआती दौर में सहायक प्रबंधक (सीएसआर) अरविंद शुक्ला ने उपस्थित ग्राम विकास परामर्श समिति के सदस्यों का स्वागत अपने सम्बोधन के जरिए किया ।बैठक में उपस्थित विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकगणों ने भी ग्रामों के विकास हेतु अपने-अपने सुझाव रखे । उन्होने स्वास्थ्य, शौचालय, खेतों के समतलीकरण, शिक्षा, समुचित पेयजल, साफ-सफाई एवं सड़क आदि के साथ-साथ परियोजना के समीपवर्ती ग्राम सिरसोती, बीजपुर एवं डोड़हर में सार्वजनिक क्रीड़ा मैदान बनाने हेतु भी अपने-अपने सुझाव रखे । कार्यक्रम की समाप्ति पर वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) अजीत कुमार ने बैठक में भाग लेने वाले सभी के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप महाप्रबंधक (टीएसी) देबाशीष मण्डल, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकगण, विभिन्न ग्रामों के सचिव, बनवासी सेवा आश्रम से लाल बहादुर सिंह एवं कमला शंकर यादव, एनपीआरसी जरहाँ मोहन मिश्रा, रामजी द्विवेदी, आर डी दूबे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बीजपुर अमित सिंह, अंबिका प्रसाद, मेघनाथ, मनीराम गुप्ता, सुरेन्द्र प्रताप सोम, राम नायक, रामधन अग्रवाल आदि के साथ-साथ अन्य ग्रामों के ग्राम प्रधानगण एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।