म्योरपुर पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर रेंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के खन्ता टोले में रविवार की रात्रि 8:00 बजे अवैध बालू लाद कर आ रहे ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने पकड़कर म्योरपुर रेंज कार्यालय ला रही थी इसी दौरान कुछ लोगों ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया हमले से वन दरोगा विजेंद्र कुमार व वनरक्षक साजिद हुसैन घायल हो गए थे जिन्हें म्योरपुर पुलिस द्वारा सीएससी म्योरपुर ला दोनों घायलों का उपचार कराया गया था तथा चोट गम्भीर होने के कारण वन दरोगा विजेंद्र कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था इस मामले की जानकारी वन क्षेत्र अधिकारी शहजादा स्माईलुद्दीन ने उच्च अधिकारियों को दिया उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद म्योरपुर पुलिस ने 5 नामजद व 10 अज्ञात के विरुद्ध 147,148,149,323,427,332,333,336,353,392 एवं सरकारी सम्पति नुकशान व 3/5 के तहत मुकदमा दर्ज किया था मुकदमा दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है तथा तीन नामजद लोग फरार बताए जा रहे हैं तथा 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ विवेचना जारी है इस मामले में थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेश चंद्र ने बताया कि वन दरोगा विजेंद्र कुमार की तहरीर पर पांच नामजद और 10 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है जिसके तहत आज दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि संतोष वह कपिल देव यादव पुत्र सेनापति यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है तथा फरार लोगों की तलाश जारी है वहीं सूत्र बताते हैं कि रेंज परिसर में वन विभाग के चारों डिवीजन के स्टाफ मौजूद हैं वन विभाग द्वारा किसी बड़े कार्यवाही की आशंका जताई जा रही है।

Translate »