अरुण पांडेय
बभनी सोनभद्र। आज दिनांक दो फरवरी को दोपहर दो बजे बभनी ब्लाक अंतर्गत भिसुर ग्राम पंचायत में कांग्रेस द्वारा संचालित गांव-गांव चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुलास प्रसाद जी किया और मुख्य अतिथि उप्र कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य वीके मिश्रा जी उपस्थित रहे। श्री मिश्रा द्वारा जीचौपाल कार्यक्रम में उपस्थित एक-एक आदिवासी,बनवासी, किसान ग्रामीण से मुलाकात करते हुए न केवल उनके हालचाल पूंछे बल्की चौपाल कार्यक्रम में कुछ ग्रामीणों से सार्वजनिक रूप से सामूहिक समस्याओं को रखने का आग्रह किया जिस पर दर्जनों लोगों ने अपनी-अपनी सामूहिक समस्याओं को क्रमवार कांग्रेस नेताओं के समक्ष रखा। समस्याओं को सुनने समझने के बाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वीके मिश्रा जी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी ज्यादतर समस्याएं ब्लाक स्तरीय मसलन मनरेगा में काम न मिलना, प्रर्याप्त शौचालय निर्माण न कराया जाना साथ साथ एक भी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास ब्लाक अधिकारियों द्वारा निर्मित न कराया जाना और विस्थापितों को सरकार द्वारा निर्धारित नियमानुसार विस्थापन पैकेज वितरण में अनियमितताएं करने का आरोप है।
श्री मिश्रा ने ग्रामीणों को अस्वस्त किया कि जो-जो समस्याएं हमारे सामने आप लोगों ने रखी है हमारी तरफ से कोशिश होगी कि हम जल्द से जल्द संबंधित विभागों एवं संबंधित अधिकारियों से मिलकर उनके संज्ञान में लाते हुए निराकरण हेतु सीरियस प्रयास करूंगा और समाधान होने पर आपलोगों को हमारे कांग्रेसियों द्वारा सूचना आपको दी जाएगी ।
श्री मिश्रा ने आगे बताया कि अभी हम जनपद के बभनी और म्योरपुर के एक-एक गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर आप लोगों की समस्यायों से रूबरू होते हुए अपनी सेवा सहायता आप तक नियमित रूप निरंतरता के साथ पहुंचाते रहेंगे और जैसे ही हम कांग्रेस जनों को महसूस होगा कि आपकी ज्यादतर समस्याओं को हल करवाने में हम लोगों को संतोषजनक सफलता नहीं मिल रही है हम लोगों द्वारा तुरंत प्रदेश नेतृत्व माननीय अजय कुमार लल्लूजी एवं उप्र कांग्रेस प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी को अवगत कराते हुए आह्वाहन किया जाएगा ताकि आपकी लड़ाई पूरी ताकत व मानवता के साथ जीती जा सके । इस चौपाल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाशसिंह ,पूर्व नगर अध्यक्ष दुद्धी रमाशंकर यादव , ग्राम प्रधान भीसुर संतोष यादव,ग्राम प्रधान कोरची गंभीरा प्रसाद सहित ढेर सारे ग्रामीणों ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया।