
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र इलाके में आज दोपहर में मां सरस्वती जनकल्याण समिति के तत्वावधान में रविवार को हरपुरा में 11 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने दहेज उत्पीड़न, नशाउन्मूलन ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,धारा 370 तथा एन आर सी के प्रति नाटक एवं संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर लोग झूमते रहे और जमकर सराहना करते रहे।इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव एवं ग्राम प्रधान नारदमुनि यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर धूप अगरबती जलाकर एवं फीता काटकर किया ।11वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिनेश यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जाना राष्ट्रहित में है ऐसे ही छोटे कार्यक्रमो के माध्यम से लोग शिक्षा के प्रति जागरूक

करना काफी महत्वपूर्ण होता है ।मैं सभी अभिभावकों से आह्वान करता हूँ कि आपलोग अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं क्योंकि बिना शिक्षा के एक अच्छी समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है इसलिए शिक्षा की ज्योति जलाकर अपने गावों को रौशन करें ।इस दौरान समिति के द्वारा हाई स्कूल और इंटर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान संजय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान नारद मुनि यादव,ग्राम प्रधान अमर सिंह विमल यादव,प्रभु सिंह,दया मौर्या,भीम जायसवाल, राम आशीष यादव,रामचन्द्र यादव,जमुना प्रसाद,वी सी राही,मेराज आलम ,वीरेन्द्र यादव,समिति के संस्थापक परमेश्वर यादव ,संचालक रमेश यादव ,मनोज गुप्ता ,हरिकिशुन, आलोक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम संचालन रमेश यादव ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal