राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरथियो द्वारा तीसरे दिन सरकारी योजनाओं का किया गया प्रचार प्रसार

ओबरा/पनारी(सतीश चौबे/विजय यादव)
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन गुरुवार को चयनित ग्राम खैरटिया में ग्राम जाकर स्वयंसेवियो ने आर्थिक और सामाजिक स्थिति सहित कई गतिविधियों का जायजा लिया गया।इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ किशोर कुमार सिंह, डॉ अमूल्य कुमार सिंह, प्रो उपेन्द्र कुमार व स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने घर-घर जाकर वस्ती सर्वेक्षण प्रपत्र को भरा वही गांव में उपलब्ध राजकीय निजी चिकित्सालय, चिकित्सक, पशुपालन, सुविधाये, संपर्क मार्ग, सांस्कृतिक विशिष्टताये, गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार की संख्या, दिव्यांग, असहाय, वृद्ध तथा निराश्रित महिलाओं का विवरण का जायजा लिया गया।
इसमें अन्तर्गत कुल 110 सर्वेक्षण प्रपत्र भरवाए गए।इसके बाद सरकारी सेवा से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां जैसे प्रधानमंत्री योजना, मुख्यमंत्री योजना, कन्या सुमंगला योजना सहित विभिन्न जानकारियों को देते हुए सरकार द्वारा मिल रही अन्य सभी योजनाओं से ग्रामवासियों को अवगत कराया।इसके पश्चात पुनः शिविरार्थियों ने अपने शिविर प्राथमिक विद्यालय खैरटिया लौटा।तत्पश्चात हिन्दी विषय के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने प्रतियोगी परीक्षाओं में हिन्दी लेखन विषय पर बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं व छात्र-संघ पदाधिकारी सहित तमाम स्वंय सेवी छात्र-छात्रा मौजूद रहें।

Translate »