सिंगरौली विद्युत गृह में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

शक्तिनगर;सोनभद्र। एनटीपीसी लिमिटेड-सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के आवासीय परिसर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 71वां गणतंत्र दिवस विद्युत गृह के मुख्य महप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास से मनाया गया । देवाशीष चट्टोपाध्याय ने ध्वजारोहण किया । राष्ट्रगान के समवेत गायन उपरान्त मुख्य अतिथि को डिप्टीकमान्डेट वी विधुन एवं गणतंत्र दिवस की परेड कमान्डेंट लेडी इंसपेक्टर श्रीमती पूजा नौडियाल ने संत जोसेफ स्कूल के छात्रों के बैण्डधून पर परेड का निरीक्षण कराया। इस मौके पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत माता के अमर पुत्रों को नमन करते हुए गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाईयां दी एवं कहा कि आज का दिन हमें उन महान देशभक्तों , वीरों की याद दिलाता है जिनके बलिदान ,त्याग से हमारा भारतवर्ष एक गौरवषाली राष्ट्र बना है । अपने सम्बोधन के क्रम में सिंगरौली विद्युत गृह की प्रमुख उलब्धियों का उल्लेख करते हुए फ्रक के साथ बताया कि आज देश में एनटीपीसी की 55 परियोजनाओं से 58156मेगावाट विद्युत उत्पादन का योगदान कर देश की विद्युत आवष्यकताओं को पूरा करने में सहयोग कर रही है जो देष के सकल विद्युत उत्पादन का 22.74प्रतिषत है । सिंगरौली विद्युत गृह में लगायी जाने वाली 800ग2 मेगावाट यूनिटों की स्थापना से संबंधित प्रगति जानकारी सार्वजनिक करते मुख्य महाप्रबंधक सिंगरौली ने समय से निमार्ण कार्य पूरा करने का विष्वास जताते हुए विद्युत गृह से प्रत्यक्ष-परोक्ष जुड़े सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । बताते चले गणतंत्र दिवस -2020 के परेड में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की 03 परेड टीमों अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं परेड टीमों ने हिस्सा लिया तथा हिस्सा लिया तथा आकर्षक परेड प्रस्तुत करते हुए दर्षकों को तालियां बजाने को विबस कर दिया । कार्यक्रम के अगले सोपान पर वनिता समाज द्वारा संचालित बालभवन एवं डा0 अम्बेडकर विद्यालय, सीआईएसएफ फायर विग द्वारा प्रभावी एवं प्रेरणाप्रद झांकियों निकाली गयी । इसी क्रम में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कमान्डो दस्ते ने बेहतर डैमों का प्रदर्षन किया । इस डैमों की खासियत रहीं कि एक हाथ चोटिल होने अथवा अन्धेरा होने की स्थिति में भी मिषन का अभियान नहीं रूक सकता । शत्रु के मध्य घीर जाने की स्थिति में भी कम से कम नुकसान के साथ शत्रु का सफाया करने का प्रदर्षन किया । इस मौके पर आवासीय टाउनशीप में संचालित विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थितों को भरपूर मनोरंजन किया गया । वहीं क्रीडा परिषद के संयोजन में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जीएम मेरिटोरियस अवार्ड, मानवीयता पुरस्कार, एवं बिजनेंस एक्सीलेंस विभाग के पुरस्कारों का वितरण मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में उपस्थित एस.सी.नायक, महाप्रबंधक ;प्रचालन एवं अनुरक्षण प्रभात कुमार, महाप्रबंधक ;तकनीकी सेवा एस.मैथ्यू महाप्रबंधक ;अनुरक्षण संयुक्त रूप से पुरस्कार प्रदान किया गया । वन्देमानतम गीत के उपरान्त वि. शिवाप्रसाद, अपर महाप्रबंधक;मानव संसाधन के आभार ज्ञापन से गणतंत्र दिवस-2020 का मुख्य समारोह सम्पन्न हुआ । विदित रहे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विद्युत गृह के संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ अधिकारियों, वनिता समाज किया जाता है । इस वर्ष भी चिकित्सालय में बड़े स्तर पर फलों का वितरण मुख्य चिकित्साधिकारी डॅा0एस.के.खरे की अगुवाई में किये जाने के साथ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोउल्लास से सम्पन्न हुआ।

Translate »