
-स्व:इम्तियाज अहमद को दिन दहाडे हत्या कर भाग रहे सूटर को दौडा कर पकड़ा था मय कार्बाईन के साथ।
सोनभद्र।बता दें कि लगभग 2 वर्ष पूर्व चोपन नगर पंचायत के चेयरमैन स्वर्गीय इम्तियाज अहमद गोली मारकर भाग रहे शूटर कश्मीरा पाशवान को कार्बाइन सहित प्रदीप राय द्वारा दौड़ाकर पकड़ा था।इससे उनकी उत्कृष्ट वीरता सेवाओं को देखते हुए पुलिस महानिदेशक द्वारा मेंडल व प्रशंसित पत्र गणतंत्र दिवस के अवसर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन के हाथो देकर सम्मानित किया गया है।बताते चले कि प्रदीप राय के परिवार से लगभग तीन पीढ़ियों से पुलिस विभाग में तैनात रहकर जनता की सेवा के लिए समर्पित रहा है।और प्रदीप राय सदैव ही कुछ नया और अनोखा करने के लिए जाने जाते हैं गाजीपुर जिले के शेरपुर निवासी द्वारा किए गए इस उत्कृष्ट वीरता पूर्वक कार्य के लिए सम्मानित होना ही गाजीपुर के लिए ही नहीं अपितु सोनभद्र का भी सम्मान बढ़ाया है वही चोपन के नगर वासियों द्वारा प्रदीप राय पुलिस महानिदेशक द्वारा चयनित प्रशस्ति पत्र व मेडल अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन के द्वारा सम्मानित होने पर प्रंशसा व्यक्त किये है।लोगो का कहना है कि प्रदीप राय जैसे साहसिक निडर स्वभाव के व्यक्तित्व वाले पुलिस विभाग सिपाई हर थाने में होना चाहिए ताकी पुलिस विभाग का नाम रौशन कर सकें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal