
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया✍पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर में निकलने वाली रैली के दौरान सुसनेर के प्रायवेट कान्वेंट स्कूल में कक्षा 8 वी में पड़ने वाले बालक सुरज पिता बद्रीलाल ओसारा उम्र 14 वर्ष जाती मेघवाल निवासी परसुलिया कला को अचानक चक्कर आने लगे उसके बाद अस्पताल में ले जाया गया जंहा पर डॉक्टर के द्वारा देखने पर बालक को मृत घोषित कर दिया।
हम आपको बता दे कि खबर की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक राणा विक्रमसिंह सहित जनप्रतिनिधि गण एंव पुलिस एसडीओपी एन. एस. रावत, थाना प्रभारी विवेक कनोडिया एसआई आलोक परेटिया के साथ पुलिस बल तथा एसडीएम मनीष जेन प्रशासनिक अमला सहित बालक को देखने अस्पताल में पहुंच गए। डॉक्टर द्वारा बालक का पीएम करके शव उसके परिजनों को सोंप दिया। बालक के गांव परसुलिया कला में अंत्येष्टि के बाद श्रदांजलि दी गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal