सोनभद्र/दिनांक 26 जनवरी, 2019। 26 जनवरी, को गणतंत्र के 70वें वर्षगाठ के मौके पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वर्गवासी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की विधवा पत्नियों को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने अंगवस्त्रम, मिष्ठान ,पुष्प व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के विधवा पत्नी के रूप में परासी दूबे निवासी स्व0 श्रीकान्त शर्मा की पत्नी श्रीमती सुमित्रा देवी को, मराची निवासी स्व0 ठाकुर प्रसाद सिंह की पत्नी फूलादेवी तथा कलावती देवी को जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम ने पुप्पगुच्छ, अंगवस्त्रम व मिष्ठान भेंटकर सम्मानित किया।जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम ने अपने भावपूर्ण सम्बोधन में कहाकि आजादी काफी कुर्बानियों ,त्याग एवं बलिदानों से प्राप्त हुई , इस आजादी को बचायें रखना हम सभी का परम कर्तब्य है । स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों व उनकी धर्म पत्नियां हम सभी के लिए पूज्यनीय क्योंकि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिवार के लोंगों ने आजादी के लिए अपना सबकुछ त्याग कर देष की आजादी में अहम् भूमिकाएं निभाई है।सम्मान समारोह में जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम के अलावा अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ0 कृपाषंकर पाण्डेय, श्री रमेष कुमार, विद्वान श्री चन्द्रकान्त शर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री अजय कुमार सिंह, इसरार अहमद खॉ, सुरेष पाठक, रामलाल यादव आदि ने विस्तार से प्रकाष डाला। इस मौके पर अमर पाल गिरि, श्री सुरेष पाठक, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ0 राकेष तिवारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकरी श्री अनिल कुमार गुप्ता, मीडिया के नेसार अहमद, श्री शैलेन्द्र कुमार, मुकेष कुमार, सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal