ब्लॉक कार्यकारिणी ने सौंपा ज्ञापन।

एसएमसी खाते में डाली गई राशि का दिया जाए पूर्ण विवरण।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक संसाधन केंद्र बभनी पर खंड शिक्षा अधिकारी बभनी को नामित ज्ञापन सौंपा गया ।बताते चलें कि विद्यालय प्रबंध समिति में तमाम तरह की धनराशि शासन द्वारा भेजी जाती है लेकिन शिक्षकों के सामने सबसे बड़ी समस्या इस बात की होती है कि शासन द्वारा भेजी गई धनराशि में कौन सी धनराशि किस मद की है।
इसके लिए शिक्षकों को हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है, विशेष तौर पर विभागीय ऑडिट के समय।
इन्हीं समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए जिला नेतृत्व के निर्देशन पर ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह, ब्लॉक महामंत्री सुनील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष गिरीश ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र बभनी पर उपरोक्त समस्याओं के दृष्टिगत ज्ञापन सौंपा ।ताकि शिक्षकों को होने इस प्रकार की समस्या से दो-चार न होना पड़े।

Translate »