पिछले चार पांच महीनों से बिना वेतन काम कराया जा रहा है ।
विद्युत विभाग एवं ठेकेदार दोनों सुशासन का गाना गा रहे हैं ।
मजदूरों का परिवार आत्महत्या करने को मजबुर ।
रेणुकूट सोनभद्र।कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने दिया अधिशासी अभियंता को ज्ञापन रेनूकूट (सोनभद्र) उप्र विद्युत वितरण सेवा में दिन-रात लगे संबिदा दो लाख से ज्यादा कुशल व गैर कुशल लाइन मैन जो गत छह सात साल से गांव-गांव कस्बे-कस्बे जाकर दिन रात विद्युत वितरण आपूर्ति एवं उपभोक्ताओं को आने वाली समस्याओं को त्वरित गति से दूर करते हुए मात्र छः से आठ हजार माहवारी वह भी बिना फंड ग्रेच्युटी या चिकित्सा सुविधा के लाखों लाख लोग अपने अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। लेकिन पिछले पांच छः महीनों से इन लाखों संबिदा कर्मचारियों को वेतन बंद कर दिया है जो प्रथम दृष्टया अमानवीयता तथा संवेदनहीनता की पराकाष्ठा दिखाई दे रही है । उपरोक्त प्रकरंण संज्ञान में आने पर उप्र कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य वीके मिश्रा ने रजिस्टर्ड डाक के जरिए अध्यक्ष पावर कारपोरेशन लखनऊ,प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड पिपरी एवं उप्र कांग्रेस की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी,प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय कुमार उर्फ लल्लू जी को पत्र भेजकर और सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के संवाददाताओं को लिखित विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराते हुए यह अपील किया है कि यदि आप लोग मिलकर इस सुशासन वाली सरकार और इसके कुंभकर्णी अधिकारियों को जल्द से जल्द जगाकर लाखों लाख मजदूरों को मजदूरी नहीं दिलवाया गया तो स्थिती परिस्थिति बहुत भयानक हो जाएगी भगवान ना करें कि कोई पीड़ित परिवार सामूहिक आत्महत्या न कर बैठें शायद यही इंतजार इस सुशासन की सरकार और इनके नुमाइंदे कर रहे हैं। श्री मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा हैं कि यदि आगामी एक फरवरी तक इन मजदूरों को वेतन नहीं मिला तो उप्र प्रदेश संबिदा मजदूर संगठन के अध्यक्ष श्री भोला सिंह कुशवाहा जी के प्रस्तावित एक फरवरी से हड़ताल का समर्थन शुरू कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी उप्र सरकार और उनके अधिकारियों की होगी।