
रेनुकूट सोनभद्र।हिंडाल्को श्रमिक संघ इंटक के जाने माने नेता स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह उर्फ चाचा की एक सौ ग्यारहवीं जन्मतिथि के उपलक्ष्य में लाल बहादुर स्मारक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष कृंष्ण प्रताप सिंह द्वारा हिंडाल्को, कर्मचारी बीमा,एवं राय नर्सिंग होम के सैकड़ों मरीजों को फल वितरित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंडाल्को श्रमिक संघ के पूर्व महामंत्री वीके मिश्रा एवं संचालन मान्यता प्राप्त पत्रकार शेष जलालुद्दीन ने किया बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेत्री श्रीमती विंदू गिरी लोकप्रिय नेता के ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए चाचा को हिंडाल्को के मजदूरों का मशीहा बताया ।

संस्था के अध्यक्ष केपी सिंह ने चाचा को हिंडाल्को मैनेजमेंट एवं मजदूरों के बीच बिना किसी नुकसान के दोनों पक्षों की खुशहाली के लिए काम करने वाला नेता बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप्र कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य ने अपने संबोधन कहा कि देश और दुनिया में सबसे निर्बल,कमजोर एवं असहाय मजदूर एवं महिलाएं होती हैं मजदूरों के साथ विश्वासघात,अन्याय एवं उनका शोषण करने वाले का हस्र बहुत ही बुरा होता है जिसके अनेकों उदाहरण इतिहास में दर्ज हैं लेकिन स्वर्गीय चाचा लाल बहादुर सिंह आजीवन स्वस्थ सुखी जीवन व्यतीत किए और चलते फिरते बिना विमार पड़ महज चंद्र मिनटों में ही स्वर्ग सिधार गए। जब तक चाचा जी जीवित थे एक-एक दिन एक-एक मिनट हिंडाल्को के मजदूरों की भलाई के लिए काम करते रहे आज उनके काम एवं एहसान को याद करते हुए उनकी जन्मतिथि पर सैकड़ों लोग यहां बिना बुलाए उपस्थित हैं। हम लोगों को खासतौर पर हिंडाल्को की मान्यताप्राप्त वर्तमान ट्रेड यूनियनों को उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उनके जैसा ब्यक्तित्व बनाना चाहिए।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवप्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, सुरेश सिंह, गोपाल तिवारी,अल्ताफ अहमद,विजयनाथ पांडेय, सुरेश सिंह, अशोक सिंह, रमेश सिंह,राजन सिंह एवं लालबहादुर सिंह ने अपने-अपने विचार रखे अंत में सबके लोकप्रिय स्वर्गीय नेता के स्मारक पर बनी चाचा की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए नमन वंदन किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal