प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया विकासखंड क्षेत्र के पौराणिक लक्षागृह गंगा घाट पर आगामी 29 जनवरी को नमामि गंगे यात्रा का निरीक्षण करने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य आदित्यनाथ का आगमन लाक्षागृह घाट पर हो रहा है

जिसके चलते लाक्षागृह गंगा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी उन्होंने किला कोटी गौशाला मंदिर सहित यहां पर जो भी कमियां थी उनको दूर करने के अधिकारियों को दिए निर्देश साथ ही साथ साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष बल दिया और दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी सोमवार को उनका पुनः दौरा होगा तब तक साफ सफाई से लेकर सभी व्यवस्थाओं को चकाचक कर दिया जाना चाहिए।

उसके बाद जिलाधिकारी प प्रयागराज चले गए इस मौके पर डीपीआरओ, एडीएम, उप जिलाधिकारी हंडिया, खंड विकास अधिकारी हंडिया, खंड शिक्षा अधिकारी हंडिया, कोतवाली प्रभारी हंडिया सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal