
प्रतिकरात्मक फ़ोटो
रेनुकूट नगर पंचायत चुनाव में भाजपा पर अनिल सिंह भारी दिखे
रेनुकूट सोनभद्र।नगर पंचायत रेनुकूट के अध्यक्ष के उप चुनाव में जीत भले ही 3476 सहानुभूति मत पाकर निशा सिंह को मिली हो पर निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी अनिल सिंह ने भी 1890 मत पाकर मतदाताओं को अपनी ओर बांधने में आज भी दम खम दिखा।गौर करे सत्ता में रहते हुये भाजपा प्रत्यासी शारदा की ओर 51 मत पाना भाजपा के लिये चिंतन का विषय है।इससे साफ जाहिर होता है कि रेनुकूट में भाजपा जनता के बीच में पैठ बनाने में नाकाम रही। यह कहना कोई अतिशयोक्ति नही होगी रेनुकूट नगर पंचायत चुनाव में भाजपा पर अनिल सिंह भारी दिखायी दिये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal