
*व्यापारियों की सुरक्षा हेतु व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन,दी आंदोलन की चेतावनी*
*ओबरा*-ओबरा तापीय परियोजना द्वारा ओबरा मेन बाजार में लगभग 40 वर्षों से जीवकोपार्जन कर रहे दुकानदारों को उत्पादन निगम की भूमि से स्वेच्छा से खाली करने की अंतिम नोटिस चस्पा किये जाने से आक्रोशित व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल के नेतृत्व में सुभाष तिराहे से अम्बेडकर चौराहे तक व्यापारी विरोधी कार्यो के कारण परियोजना प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ओबरा थाने तक विरोध प्रदर्शन करते हुए मनमाने आदेश को वापस लेते हुए व्यापारी हितों में कार्य किये जाने की मांग की।इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील गोयल ने बताया कि व्यापारियों के रोजी रोटी का सवाल है व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए एकजुट है।बार बार परियोजना सीजीएम द्वारा 15 फुट छोड़कर बाउंड्री करने की मांग को अनदेखा करते हुए मुकर जा रहे है।जबकि हम लोग प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर समस्या को अवगत कराया था जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा 15 फुट छोड़कर बाउंड्री करने का आश्वासन दिया गया था।जिसको लेकर व्यापारियों द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए 15 फुट छोड़कर ही दीवार बनाये जाने पर परियोजना अधिकारियों द्वारा आश्वासन देकर जूस पिलाकर धरना को समाप्त कराया गया था।लेकिन अब परियोजना सीजीएम द्वारा अपनी बातों से मुकरते हुए व्यापारियों की समस्याओं को अनसुना किया जा रहा है।व्यापार मंडल किसी भी कीमत पर व्यापारियों के हितों के लिए 15 फुट छोड़कर ही बाउंड्री बनाये जाने की मांग करता है
अन्यथा की स्थिति में हम लोग धरना प्रदर्शन करते हुए बाजार को बचाएंगे।चाहे मुख्यमंत्री तक दुबारा जाना पड़े।जहा एक ओर प्रदेश सरकार व्यापारियों को सुरक्षा देते हेतु अग्रसर है वही परियोजना प्रशासन द्वारा व्यापारियों को उजाड़ने के लिए नोटिस चस्पा करना व्यापारियों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है जिसको व्यापारी कत्तई बर्दाश्त नही करेंगे।इस दौरान व्यापार मंडल जिला महामंत्री सुशील कुशवाहा,विनय पटेल,मिथिलेश अग्रहरि,पूरन चंद्र पुरवार,भूतनाथ,हेमंत सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal