शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- राज्य स्तरीय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के नेता जयप्रकाश पांडेय के द्वारा फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच इलाहाबाद प्रयाग व भभुआ बिहार के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भभुआ की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों के मैच में सभी विकेट खोकर 95 रन बनाए भभुआ की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विवेक 17 गेंदों पर चार चौके दो छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली। भभुआ की पूरी टीम निर्धारित 15 ओभर में 95 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलाहाबाद प्रयाग की टीम 15 ओवरों में 89 रन बनाकर आल आउट हो गए सर्वाधिक बनाए रन इलाहाबाद की तरफ से तैमूर ने 2 छक्के दो चौके की मदद से 26 रनों की पारी खेली। भभुआ की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए विवेक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रिज्म सीमेंट द्वारा प्रदान किया गया जिन्होंने 32 रनों की पारी खेली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा नेता जय प्रकाश उर्फ चेखुर पांडेय ने कहां की स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इसलिए हमारे जीवन में खेल का बहुत ही महत्व है। उन्होंने विकास क्रिकेट क्लब को इस टूर्नामेंट आयोजन हेतु एक लाख रुपए सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन कृष्ण मुरारी गुप्ता भाजपा नेता माला चौबे, प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती ललिता सिंह एसबीएस स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज मौर्य, सुरेश सिंह पटेल,राजकुमार केसरी, राम नारायण सिंह पटेल, इरसान खान, छोटू पटेल, सुनील श्रीवास्तव व अम्पायर की भूमिका में नौशाद खान, रोहित चन्द्रवंशी तथा मैंच स्कोरर अमन खान एवं कमेन्टेटर की भूमिका अमृत गुप्ता ने निभाई।