अनपरा सोनभद्र।राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन शाखा औड़ी के रवीजीत सिंह कंग (अध्यक्ष)शशी चन्द्र यादव उर्फ राकेश कुमार यादव (महामंत्री)रतन कुमार गुप्ता (कोषाध्यक्ष ) मनोनीत । राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन औड़ी मोड़ सोनभद्र की महत्त्वपूर्ण वैठक अपने पुर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुभाष आटो मोबाइल औड़ी मोड़ पर आज दिनांक 06/01/2020 को संपन्न हुआ। जिसमें कई विन्दूओं पर चर्चा के पश्चात गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जिसमें सर्व सम्मति से रवीजीत सिंह कंग को अध्यक्ष,शशी चन्द्र यादव को महामंत्री तथा रतन कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष सहित कृष्ण कुमार चौरसिया को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। सभी उपस्थित ब्यापारियों ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।वैठक में श्री प्रकाश यादव, भोलानाथ होजरी,डाक्टर मधूसुदन जी ,श्री मिथीलेश सिंह जी ओमप्रकाश जायसवाल, संतोष कुमार गुप्ता,विजय पांडेय,सद्दाम विजय मल गिरी सहित जिला महामंत्री श्री मृत्युंजय केशरी, जिला कोषाध्यक्ष श्री अनिल मित्तल व चुनाव पर्यवेक्षक श्री प्रबुद्ध कुमार चौबे सहित सैकड़ों ब्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता रहे।