कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत नक्सल क्षेत्र के गरीब/असहाय/बुजुर्ग ग्रामीणों को 1500 कम्बल वितरित किया गया

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव द्वारा अत्यधिक ठण्ड के दृष्टिगत थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कनहरा स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत नक्सल क्षेत्र के गरीब/असहाय/बुजुर्ग ग्रामीणों को 1500 कम्बल वितरित किया गया ।पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित स्थानीय लोगों से मुख्य धारा में रहकर पुलिस को सहयोग करने के लिये प्रेरित किया गया व स्थानीय पुलिस को भी जनता से निरन्तर समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओ को निष्पक्षता से निस्तारित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए तदोपरान्त करीब 500 बच्चों को बैग,कॉपी, स्टेशनरी , मोजा आदि वितरण करते हुए उनको शिक्षा के प्रति जागरुक किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ,क्षेत्राधिकारी ओबरा,प्रभारी निरीक्षक ओबरा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Translate »