खाई में फंसी गाय को काफी प्रयास के बाद जेसीबी व लोगों को मदद से निकाला गया बाहर-सावित्री देवी*

*गाय माता को सबके सहयोग से मिली नयी जिंदगी*

चोपन/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत माँ काली ट्रांसपोर्ट के पीछे खाई में एक गाय रात करीब 9 बजे जाकर फस गयी थी जो स्वयं प्रयास करने के बाद निकलने में विफल हो गयी थी।कुछ घंटों बाद स्थानीय लोगों द्वारा सावित्री देवी को फोन पर सूचना दिया गया।जानकारी मिलते ही मौके पर जनसेविका सावित्री देवी आनन-फानन में इसकी सूचना अधिशासी अधिकारी चोपन महेंद्र सिंह व अपर जिलाधिकारी सोनभद्र योगेंद्र बहादुर सिंह को दी।जानकारी होते ही ईओ ने फौरन कुछ समय मे जेसीबी व कर्मचारी को मौके पर भेजा। अथक प्रयास के बाद खाई में घुस कर गौ माता को सभी के सहयोग के बाद बाहर निकाला गया गौ माता पानी की वजह से काफी अकड़ गई थी।बाहर निकाल कर फौरन जा कर अलाव की भी व्यवस्था कराया गया।मौके पर सहयोग करने में सावित्री देवी,अनूप दुबे,संतोष,सरिता देवी रही।

Translate »