
रेनुसागर सोनभद्र।रेनुसागर कालोनी स्थित आदित्य विड़ला इंटर कालेज के प्रांगण में संस्थान के अध्यक्ष उर्जा के0पी0 यादव के मार्गदर्शन एवं एच0आर0 हेड शैलेश विक्रम सिंह के दिशानिर्देशन में हो रहे अर्न्तविभागीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत चल रहे टग एण्ड वार मे टीम बी के कप्तान प्रमिला सिंह उनकी टीम ने 12 वर्षो से विजेता रही टीम ए के कप्तान दिव्या थापा एवं उनकी टीम को शिकस्त दे टीम “बी “विजयी होने का गौरव प्राप्त किया वही म्यूजिकल चेयर में शानदार प्रदर्शन करते हुये प्रमिला गुप्ता रही अव्वल । इस प्रतियोगिता में सैकडों महिलाओ ने बढ- चढ कर हिस्सा लिया। टग एण्ड वार प्रतियोगिता में बी टीम के कप्तान प्रमिला सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये एक तरफ़ा मुकाबले में “ए “टीम के कप्तान दिव्या थापा उनकी टीम को दो -1 से पराजित कर बिजयी रही ।

म्यूजिकलचेयर प्रतियोगिता में प्रमिला गुप्ता ने रोमांचक खेल में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये अव्वल रही। वही ममता शर्मा को द्वितीय एवं रेखा सिंह को तृतीय स्थान से संतुष्ट होना पड़ा।
कार्यक्रम को सफल संचालन उप प्रबंधक औद्योगिक संबन्ध संतोष सिंह एवं गोपाल मुखर्जी ने किया ।इस अवसर पर श्रमिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका मे दारा सिंह, दारा कन्नोजिया ने निभायी।कार्यक्रम का आखो देखा हाल अरविन्द राय एवं डी.के.राय सुनाई।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal