
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज थाना क्षेत्र के बैरखड़ गांव के एक युवक का शव गुजरात से शनिवार को अल सुबह गांव पहुँचने से कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरखड़ गांव का युवक सुशील पुत्र विश्वनाथ पटेल उम्र करीब 20 वर्ष निवासी बैरखड़ कुछ महीने पहले गुजरात में काम करने गया था और वहाँ एक कम्पनी के विद्युत विभाग में काम कर रहा था कि अचानक उसके ऊपर पोल गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई।मौत की खबर से कम्पनी में हड़कम्प मच गई ।मौत की सूचना जब बैरखड़ गांव में पहुचीं तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई।ग्राम पंचायत बैरखड़ के ग्राम प्रधान अमर सिंह गौड़ ने बताया कि गांव में युवक का शव शनिवार को सुबह गांव पहुँचा है ।उन्होंने बताया कि परिजनों और कम्पनी के बीच समझौते को लेकर बात चीत चल रही हैं ।

बता दें कि बैरखड़ गांव से काफी संख्या में बेरोजगार युवाओं की फौज काम की तलाश में अन्य राज्यों में जाते हैं और किसी न किसी बहाने उन्हें अपनी जान की कीमत जान गवां कर चुकानी पड़ती हैं अभी हाल ही में एक शव गांव आया था जिसे महीनों नही हुए कि यह दूसरी घटना घट गई जिससे गांव में मातम छा गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal