रेणुकूट(सोनभद्र)स्थानीय रेणुकूट पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें नागरिकता संशोधन बिल को लेकर क्षेत्राधिकारी पिपरी ज्ञान प्रकाश राय व थाना प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी एवं रेणुकूट चौकी प्रभारी अंजनी राय ने नगर के सभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर उनसे शांति व सौहार्द बनाने में सहयोग की अपील की।क्षेत्राधिकारी पिपरी ज्ञान प्रकाश राय ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून हिदू या मुस्लिम किसी के भी खिलाफ नहीं है। इससे किसी को भी भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है। आप सभी अफवाह पर ध्यान न दें।थाना प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति गलत प्रकार की अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। अपने परिचितों व खासतौर से युवा पीढ़ी को समझाए कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट न डाले और ना ही उसको शेयर करे। जिससे समाज का माहौल खराब हो। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।इस दौरान रेणुकूट व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय राय, रहमान खान ,शराफत अली,फकीर अली,नईम गाजीपुरी,सरफुद्दीन,रेणुकूट जामा मस्जिद चेयरमैन पीर अख्तर अली,सभासद आफताब अहमद,फिरोज खान, तालिब अंसारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।