प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया क्षेत्र के धनु पुर ब्लाक में क्षेत्रवासियों ने रोहित पांडेय को संयुक्त सचिव सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन बनने पर हार्दिक बधाई दी और क्षेत्र में मिठाईया बाटी गयी,रोहित पांडेय इससे पहले दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट में बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं लेकिन इस बार के चुनाव में उन्हें संयुक्त सचिव सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव विजय हुए।

आपको बता देंगे रोहित पांडे मूलनिवासी गोरखपुर जिले के हैं और प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील के धनु पुर ब्लाक में उनकी रिश्तेदारी होने के नाते धनु पुर वासियों मैं खुशी का माहौल है और उन्होंने मिठाई अभी बाटी है।
इस अवसर पर एडवोकेट राजेश कुमार शुक्ला,एडवोकेट वरद द्विवेदी, सात्विक माथुर , सुकृति चौहान, उर्वशी, अंशुमान द्विवेदी, आयुष त्यागी, सार्थक चतुर्वेदी, बीरेंद्र सिंह, आदि लोगों ने बधाई दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal