
राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन अनपरा के चुनाव 2019/20 के लिए अध्यक्ष पद हेतु02 महामंत्री पद हेतु01 कोषाध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र बिके । नामांकन पत्र दिनांक 18/12/2019तक प्रत्यासियों द्वारा शाम 5बजे तक खरीदा जा सकता है। दिनांक 18/12/2019को शाम 5बजे तक नामांकन पत्र जमा होगा।व प्रत्यासी अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। दिनांक 19/12/2019को दोपहर दो बजे तक नाम वापसी तथा शाम पांच बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। मतदान दिनांक 30/12/2019 को मान सिंह कटरा में में रोड अनपरा बाजार में सुबह 9बजे से शाम पांच बजे तक होगा इसी दिन शाम 6बजे से मतगणना प्रारंभ होगा और विजेताओं के नाम की घोषणा होगी चुनाव में सक्रीय सदस्य 95,व साधारण सदस्य 598 विलोपन05 महिला सदस्य15 सहित कुल 713 मतदाता मतदान करेंगे। चुनाव की प्रक्रिया श्री रामचन्द्र गुप्ता,श्री संजीव मदान,श्री उमेस सिंह,श्री अनिल मित्तल चुनाव अधिकारी श्री प्रबुद्ध कुमार चौबे चुनाव पर्यवेक्षक तथा श्री मृत्युंजय केशरी अनपरा प्रभारी के नेतृत्व में संचालित होगा। उक्त की जानकारी गोपाल प्रसाद गुप्ता जिलाध्यक्ष सोनभद्र ने दिया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal