
वैनी /सोनभद्र ( सुनील शुक्ला )
ग्राम पंचायत कम्हरिया के टोला रामपुर के ग्रामीणो ने सोमवार के दिन मेन रोड पर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर बिरोध प्रदर्शन किया। और बताया गया कि रायपुर टोला हरिजन बस्ती में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा जो 11 हजार बोल्टेज के खम्भे तार जो लगा है अधिक्तर घर मकान के ऊपर से गया है जो आये दिन दुर्घटना का दावत दे रहा है जिसे तत्काल हटाने की मांग की है और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नन्दलाल पासवान ने बताया कि शनिवार के रात्रि बिजली के तार टूट कर गिरने से दो लोग गम्भीर रुप से झुलस गए थे जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा है। और बताएं कि बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा पतला आलमुनियम का तार बिछाए जाने से तार आए दिन टूट कर गिर जा रहा है । जिससे आए दिन दुर्घटना का डर लगा रहता है। इस संबंध में कई बार लिखित तौर पर भी बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई । अगर बिजली का तार ठीक सुचारू नहीं कराया गया तो जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।और प्रदर्शन करने वालों ने बताया कि अगर तार को सुचारु रुप से ठिक नहीं कराया गया तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे । जिसका जिम्मेदारी बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी। प्रदर्शन करने वालों में रमेश मौर्य, तपेश्वर, रामसागर, कमले, रामसूर, महावी, सरजू, मनो, रामजियावन, संतोष आदि लोग मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal