
कैब पर 19 दिसम्बर को होगा राष्ट्रव्यापी विरोध
सोनभद्र में स्वराज अभियान के कार्यकर्ता विरोध कर राष्ट्रपति को भेजेगें पत्रक
ओबरा, सोनभद्र 15 दिसम्बर 2019, आरएसएस की विचारधारा पर आधारित मोदी सरकार द्वारा बनाया गया नागरिकता संशोधन विधेयक अखण्ड़ भारत को खण्ड़-खण्ड़ में विभाजित कर देगा। यह मूलतः संविधान की प्रस्तावना के विरूद्ध है और नागरिकता की आधुनिक अवधारणा के खिलाफ है। यहीं कारण है कि महज मुस्लिम समुदाय ही नहीं पूरे उत्तर पूर्व के राज्य इसके खिलाफ जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन में उतरे हुए है। इसके खिलाफ देशभर के वाम-जनवादी संगठनों द्वारा 19 दिसम्बर को आहूत विरोध प्रदर्शन में स्वराज अभियान और उससे जुड़े मजदूर किसान मंच, युवा मंच व ठेका मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता शामिल रहेंगें। यह बातें आज ओबरा कार्यालय पर हुई बैठक में स्वराज अभियान नेता दिनकर कपूर ने कहीं।
बैठक में निर्णय हुआ कि सोनभद्र जनपद में इस दिन राबर्ट्सगंज में वामदलों के साथ मिलकर विरोध किया जायेगा, दुद्धी में धरना दिया जायेगा और रेनुकूट व पिपरी में विरोध कर राष्ट्रपति के नाम पत्रक भेजा जायेगा। बैठक में तीरथ राज यादव, रणधीर प्रसाद, चंद्रशेखर पाठक, कृपाशंकर पनिका, राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़, मनोहर गोंड़, सुरेश गोंड़, तेजधारी गुप्ता, दयाराम गोंड़ आदि ने अपनी बात रखी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal