जय ज्योति चुर्क के एन सी सी कैडेट्स ने पेंटिंग पोस्टर तथा निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन

शनिवार 14 दिसंबर 2019

संजय सिंह /दिनेश गुप्ता

चुर्क जेपी एसोसिएटेड द्वारा संचालित जय ज्योति इण्टर कालेज, चुर्क सोनभद्र में एन.सी.सी के कैडेटो का पेंटिग एवं पोस्टर प्रतियोगिता कराई गयी जिसका विषय था स्वच्छता सभी कैडेटो ने इस विषय पर प्रतियोगिता मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया कैडेट प्रीति सिंह ने स्वच्छता के विविध उपाय’ पर पेंटिग बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ‘इस में वृक्षारोपण कार्बन उत्सर्जन तथा प्लास्टिक
के प्रयोग से होने वाले नुकसान पर दिखाया गया। आकांक्षा यादव ने ‘एक कदम स्वच्छता की और पर पेण्टिग करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साक्षी शर्मा

ने
नगर एवं विद्यालय’ की सफाई पर पेंटिग करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज ही स्वच्छता के विषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमे कैडेट्स अदिति मौर्या को प्रथम आदित्य वर्मा को द्वितीय तथा शिवानी सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष के कैडेट प्रशान्त यादव,निधि,सृष्टि,शुभम जायसवाल, स्वेच्छा गुप्ता एवं द्वितीय वर्ष के कैडेट
अंजली, प्रीति गुप्ता, आकृति सिह, रीतिशा, अनिता, महानन्द, विशाल यादव आदि लोगो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या अमिता पाण्डेय एव सभी अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे एनसीसी अफिसर लेफ्टिनेंट अनिल यादव ने सबका आभार व्यक्त किया।

Translate »