कोन सोनभद्र।
कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा (मधुरी) गांव में बृहस्पतिवार को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत विशेष गोल्डन कार्ड शिविर का आयोजन ग्राम मधुरी में किया गया। 30से भी ज्यादा लाभार्थी परिवारों के कार्ड बनाए गए।
शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय मधुरी के श्रवण कुमार ने गांव में प्रचार प्रसार कर सीएससी वालों से वार्तालाप कर गांव में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैंप का आयोजन किया जिसमें 30 से भी ज्यादा लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया गया सुदूर गांव और जंगल के बीच नेटवर्क ना होने के कारण जंगल पहाड़ पर चढ़कर केवाईसी किया गया श्रवण कुमार शिक्षक ने घर -घर जाकर ग्रामीणों को गोल्डन कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया। इस विशेष शिविर में भरपूर सहयोग दिए । इस अभियान के माध्यम से समाज में जागरूकता फैली है। और लोग उत्साहित होकर गोल्डन कार्ड बनवा रहे हैं। पंचायत मित्र रामप्रवेश, राजकुमार, मुन्नी उरांव, केतार, मिट्ठू लाल रीमा दिनेश लव कुश चंपा सुरेंदर और अन्य लोग उपस्थित थें।