
एंटी रोमियो की म्योरपुर ने ली तलासी
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर स्थित बिड़ला विद्या मन्दिर परिसर के आस पास म्योरपुर एस.आई मिट्ठू प्रसाद द्वारा गुरुवार को स्कूल छुट्टी के समय गेट पर रहना कुछ नवयुवको को भारी पढ़ गया एस.आई श्री प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर एंटी रोमियो के तहत स्कूलों के लंच व छुट्टी के समय पुलिस सतर्कता से मनचलो पर नजर रखे हुए है आज उसी क्रम में कार्यवाही करते हुए तीन युवक स्कूल गेट के पास मिल गए जिन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया है अगर ऐसे मनचले भविष्य में लंच या छुट्टी के समय मिलेंगे तो पुलिस उन्हें पकड़ एंटी रोमियो के तहत कार्यवाही कर जेल भेजेगी इस दौरान युवको के तलासी के दौरान बाहरी युवको में हड़कम्प की स्थिति रही इस दौरान कांटेबल अजमल,भरत यादव,नीतू कुमारी,मय फ़ोर्स मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal