बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र रघुनाथनगर का मामला।
घर में सो रही छात्रा को रात्रि में हाथी ने अचानक पटक के मारा।
9 वर्षीय छात्रा जो रात्रि में चौकी पर सो रहे थे कि अचानक जंगल की ओर से आ रहा हाथी दरवाजा का तोड़ते हुए घुसा और कपड़ों को खींचकर लड़की को पटक दिया जिससे नींद में सो रही छात्रा दूर फेंका गई और उससे हाथी ने कुचल कर मार डाला।
छात्रा देवकुंवर प्राथमिक शाला नवाटोला की छात्रा थी जो कक्षा तीसरी में अध्ययनरत थी।
*शसुबह के 9:30 बजे तक विभाग के बड़े अधिकारी रहे नदारद
अभी तक परिजनों को किसी भी तरह से सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है नहीं कोई उच्च अधिकारी परिजनों को सांत्वना दिया हो।
ग्रामीणों ने कहा कहां की परिजनों को कहां की परिजनों को उचित मुआवजा के साथ उच्च अधिकारियों के उपस्थिति में ही पोस्टमार्टम हो ग्रामीणों ने कहा कि कब तक हाथियों के आतंक से निजात मिल पाएगी हम लोगों कब अपने आप को सुरक्षित महसूस कर पाएंगे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal